डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 400 सीटें जीतने का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए, 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पाएंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी, मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना, भाजपा का मजबूत संगठन, पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीतेंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में यूपी में एक बार फिर योगी सरकार बनती नजर आ ही है। एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में सपा के अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी का जादू नहीं चला है। ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज कसा है। उनका कहना है कि 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा, '400 सीटें जीतने का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए, 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पाएंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी, मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना, भाजपा का मजबूत संगठन, पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीतेंगे।'

Scroll to load tweet…

यूपी को लेकर क्या बता रहा है कौन सा एग्जिट
सीएनएन-न्यूज 18 एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिल रही हैं। समाजवादी पार्टी को 140, बसपा को 17 सीटें सीटे मिलने का अनुमान है। पोल स्ट्रेट एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं। सपा को 146 से 160, बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया न्यूज जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 222 से 260 सीटें मिलती नजर आ रहा है। सपा गठबंधन को 135-165, बसपा को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

टाइम्‍स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 225, सपा गठबंधन को 151, बसपा को 14 और कांग्रेस को 9 मिलती दिख रही हैं।