सार

 मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार (35) पुत्र गंगा सागर राजभर अपने भतीजे रोहित (16) व अपने पुत्र आलोक (5) के साथ बाइक से रिश्तेदारी मटूरी जा रहा था। नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि बेल्थरारोड की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक दूर जा गिरी, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बलिया: मंगलवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह करीब 6:30 यह हादसा हुआ जिसमें पिता-पुत्र और भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों में एक बालक भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

हादसे में पांच साल के बच्चे की भी मौत
मौके पर मौजूद लोगों के बताया कि हादसे इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्‍चे उड़ गए। जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है। इलाके के मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार (35) पुत्र गंगा सागर राजभर अपने भतीजे रोहित (16) व अपने पुत्र आलोक (5) के साथ बाइक से रिश्तेदारी मटूरी जा रहा था। नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि बेल्थरारोड की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक दूर जा गिरी, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिजनों का रो-रो कर बुला हाल
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के स्वजनों को लगी, वह दहाड़ मार कर रोने लगे। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत एक साथ होने की सूचना इलाके में फैल गयी। 

वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद प्रशासन की ओर से सीएम कार्यालय को भी इस बाबत सूचना दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पहले घर से बाहर बुलाया, फिर गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए जितिन प्रसाद को मिला डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विभाग