सार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे। दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

लखनऊ: शुक्रवार को योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया है। सीएम योगी के साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। योगी सरकार के शपथ के बाद अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए योगी सरकार को बधाई दी थी। अब बसपा मुखिया मायावती ने बीजेपी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि  शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला था लेकिन  इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

मायावाती ने ट्वीट कर लिखी बात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट कर यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे। दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। योगी आदित्यनाथ यूपी के 38वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। केशव प्रसाद मौर्य पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक कानून मंत्री। 

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

2017 में अखिलेश हुए थे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल
हालांकि, 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने पहली बार शपथ ली थी तो अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ समारोह में पहुंचे थे। इस बार भी अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मायावती, सोनिया गांधी समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं को न्योता दिया गया था। हालांकि, कोई भी बड़ा विपक्षी नेता शपथ ग्रहण समारोह में नजर नहीं आया।