सार

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से यूपी की कमान अपने हाथ में ले ली है। शुक्रवार को अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। साथ ही 52 विधायकों को योगी की टीम में जगह मिली है। बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण को बधाई देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ली गई। 

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

2017 में अखिलेश हुए थे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल
हालांकि, 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने पहली बार शपथ ली थी तो अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ समारोह में पहुंचे थे। इस बार भी अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मायावती, सोनिया गांधी समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं को न्योता दिया गया था। हालांकि, कोई भी बड़ा विपक्षी नेता शपथ ग्रहण समारोह में नजर नहीं आया।

हालांकि अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था कि ना तो उन्हें बुलाया गया है और ना ही वह जाने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था।

ब्रजेश पाठक को बनाया गया उप मुख्यमंत्री
बीजेपी ने पूर्व में रहे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पर भरोसा जताते हुए उनको उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ले ली है। माना जाता रहा है कि बीजेपी ने दिनेश शर्मा को जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कहीं न कहीं ब्राह्मणों को लुभाने में वो उतने सफल नहीं साबित हो सके जितनी उम्मीद बीजेपी ने उनसे की थी।