सार
पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने कमिश्नर, डीआईजी अलीगढ़ और डीएम-एसपी के साथ पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से परखा। पीएमओ की ओर से जिला प्रशासन के लिए जारी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 2:25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से सभास्थल के पास हेलीपैड पर उतरेंगे। 2:30 बजे मंच पर पहुंचेंगे। इसके बाद चुनावी जनसभा को 3:05 बजे तक संबोधित करेंगे।
कासगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार दोपहर को पटियाली क्षेत्र के दरियाबगंज में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी रहेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभास्थल और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी और एयरफोर्स के अफसरों ने सभास्थल पर सुरक्षा के साथ ही हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करके रिहर्सल करके व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। आपको बता दें, कासगंज में किसी प्रधानमंत्री का 53 साल बाद दौरा होगा। इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कांसगज आईं थीं।
दिन में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने कमिश्नर, डीआईजी अलीगढ़ और डीएम-एसपी के साथ पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से परखा। पीएमओ की ओर से जिला प्रशासन के लिए जारी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 2:25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से सभास्थल के पास हेलीपैड पर उतरेंगे। 2:30 बजे मंच पर पहुंचेंगे। इसके बाद चुनावी जनसभा को 3:05 बजे तक संबोधित करेंगे।
3:15 बजे हेलीपैड पर पहुंचंगे। 3:20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से एक घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से 1:30 बजे सभास्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड पर उनका स्वागत करेंगे। पीएम के साथ मंच पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यहां एसपीजी और एयरफोर्स समेत केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के आला अफसर डेरा डाले हुए हैं।
53 साल बाद कोई PM आ रहा कासगंज
आपको बता दें, कासगंज में किसी प्रधानमंत्री का 53 साल बाद दौरा होगा। इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कांसगज आईं थीं। हालांकि कासगंज में सियासी दिग्गजों का आना जाना लगा रहता है। यहां पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती, अखिलेश यादव कई पूर्व केंद्रीय मंत्री कासगंज आते रहे हैं।
यूपी चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान, मथुरा में शादी के बाद दूल्हा सीधे पहुंचा मतदान केंद्र