NDA की 1000 सभाएं और रैली तो तेजस्वी ने तोड़ा ये रिकॉर्ड... जानें कहां खत्म हुआ बिहार का चुनावी शोर

वीडियो डेस्क। बिहार में तीसरे चरण के चुनावों के बाद इंतजार रहेगा परिणामों का। बिहार में चुनाव के लिए बेतहाशा सभाएं और रैलियां और रोड शो हुए। पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेताओं से लेकर बिहार के दिग्गजों ने अलग-अलग इलाकों में अपने अपने दलों के लिए वोट मांगे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार में तीसरे चरण के चुनावों के बाद इंतजार रहेगा परिणामों का। बिहार में चुनाव के लिए बेतहाशा सभाएं और रैलियां और रोड शो हुए। पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेताओं से लेकर बिहार के दिग्गजों ने अलग-अलग इलाकों में अपने अपने दलों के लिए वोट मांगे। बीजेपी ने कैम्पेन में सबसे बड़ा अभियान चलाया। बीजेपी नेताओं ने 1000 से ज्यादा सभाएं, जनसंवाद और रोडशो किए। जिसमें 650 रैलियां, 350 जनसंवाद और बाकी रोड शो शामिल है। सोलो कैम्पेन के मामले में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव सब पर भारी रहे। तेजस्वी ने हर दिन औसतन 12 सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने एक दिन में सबसे ज्यादा सभा करने का रिकॉर्ड भी बनाया। एक दिन में 19 सभा करके तेजस्वी ने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के लिए तीन चरण में 12 सभाएं कीं। इन सभाओं के जरिए मोदी ने करीब 60 विधानसभा के मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में अपील की। मोदी की सभाओं को वर्चुअल माध्यमों से पार्टी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लाइव भी किया गया। जबकि नीतीश ने 113 सभाएं कीं। इसमें से 103 विधानसभा क्षेत्रों में हुई और बाकी 10 वर्चुअल थी। एलजेपी चीफ चिराग पासवान बिहार के कैम्पेन में देरी से पहुंचे। हालांकि उन्होंने एलजेपी प्रत्याशियों के लिए 110 सभाएं और 9 रोड शो किए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार करने बिहार आएं। कांग्रेस नेता ने महागठबंधन के लिए सिर्फ 8 सभाएं कीं।

Related Video