बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को याद दिलाई ‘बिहारी चाय’, रावण से की तुलना

वीडियो डेस्क। बिहार के रण में मोदी औ राहुल गांधी आमने सामने है। जहां एक तरफ पहले चरण की वोटिंग जारी है वहीं दूसरी तरफ बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां भी हो रही हैं। रैली में पीएम मोदी ने कई तंज किए तो वहीं राहुल गांधी पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।

/ Updated: Oct 28 2020, 03:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बिहार के रण में मोदी औ राहुल गांधी आमने सामने है। जहां एक तरफ पहले चरण की वोटिंग जारी है वहीं दूसरी तरफ बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां भी हो रही हैं। रैली में पीएम मोदी ने कई तंज किए तो वहीं राहुल गांधी पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। कारण क्या है...कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया। वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिंदुस्तान के साथ कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी आज राहुल गांधी वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसके बाद वे कुशेश्वरस्थान (समस्तीपुर) में जनसभा को संबोधित करेंगे।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ साल पहले यहां आए थे और उन्होंने कहा था कि ये गन्ने का इलाका, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?राहुल गांधी ने कहा कि शहर का सहारा गांव होता है, गांव का सहारा किसान होता है और किसान का सहारा उसका खेत होता है। खेत और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है। यह हिंदुस्तान की सच्चाई है। राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा। साथ ही कहा कि नोटबंदी और तालाबंदी का मकसद एक ही था। इसका उद्देश्य छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करना था। बिहार के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बंगलूरू में रोजगार मिलता है। लेकिन, बिहार में नहीं मिलता। इसकी वजह हैं नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में कमी होना।