
बिहार चुनाव: वोटिंग के लिए सुबह सुबह लगीं लंबी कतारें, कोरोना के बीच ऐसे हो रहा चुनाव
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सामान्यत: सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सामान्यत: सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए मुकम्मल तैयारी की है। आज के मतदान में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख मतदाता 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है। बता दें कि तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 10 नवंबर को चुनावी नतीजे जारी होंगे।