
दरभंगा रैली: एक एक कर पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियां , ये है पहली रैली की 10 बड़ी बातें
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा के लिए आज राज्य के दूसरे चुनावी दौरे पर पीएम ने दरभंगा में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- तारीख पर बार-बार सवाल पूछने वाले भी अब मजबूरी में तालियां बाजा रहे हैं।
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा के लिए आज राज्य के दूसरे चुनावी दौरे पर पीएम ने दरभंगा में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- तारीख पर बार-बार सवाल पूछने वाले भी अब मजबूरी में तालियां बाजा रहे हैं। आज पहली रैली में मोदी ने कहा- "बीते 15 सालों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है। मां सीता नैहर को प्रेम से निहार रही होंगी। आज उनकी नजर अयोध्या पर भी होगी। पीएम ने कहा- "सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया। वो सियासी लोग जो बार-बार हमसे तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में अब वो भी तालियां बजा रहे हैं। मां सीता के क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राममंदिर के निर्माण की बधाई दे रहा हूं। आप लोग उसके सच्चे हकदार हैं। बीजेपी और एनडीए की पहचान है- जो कहते हैं वो निभाते हैं।"