बिहार का डिजिटल भिखारी जिसके पास है Phone Pay, गूगल पे... और टेबलेट, 30 सालों से मांग रहा भीख

वीडियो डेस्क। बिहार के बेतिया से एक भिखारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाम है राजू प्रसाद और उम्र 40 साल है।  ये भिखारी पिछले 30 सालों से रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा है। ये कोई ऐसा वैसा भिखारी नहीं है। क्यों कि इसके सामने आपका कोई भी बहना नहीं चलेगा। छुट्टे नहीं है या फिर पैसे नहीं है ऐसा एक भी बहाना आप नहीं दे पाएंगे। 

/ Updated: Feb 08 2022, 04:47 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बिहार के बेतिया से एक भिखारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाम है राजू प्रसाद और उम्र 40 साल है।  ये भिखारी पिछले 30 सालों से रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा है। ये कोई ऐसा वैसा भिखारी नहीं है। क्यों कि इसके सामने आपका कोई भी बहना नहीं चलेगा। छुट्टे नहीं है या फिर पैसे नहीं है ऐसा एक भी बहाना आप नहीं दे पाएंगे। क्यों कि बिहार का ये भिखारी डिजिटल है। इसके पास फोन पे, गूगल पे और पेटीएम का क्यूआर कोड है। इतना ही नहीं राजू के पास टैबलेट है। बेतिया के बसवरिया वार्ड संख्या 30 के रहने वाले प्रभुनाथ प्रसाद का बेटा राजू मंदबुद्धि है और पेट पालने के लिए भीख मांगता है। राजू पीएम मोदी का फैन है। वो पीएम मोदी के मन की बात सुनना कभी नहीं भूलता। राजू के इस वीडियो की चर्चा पूरे शहर और जिले में हो रही है। इतना ही नहीं राजू का कहना है कि लालू प्रसाद यादव का भी वो चहेता था।