बर्निंग ट्रेन: स्पीड से जा रही ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर खिड़कियों से कूदे यात्री

डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 14055 ब्राह्नपुत्र मेल में शनिवार सुबह जमालपुर और दशरथपुर स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरेटर यान कोच में आग लग गई है। हादसे से डरे यात्री खिड़कियों से कूदकर भागे।

/ Updated: Sep 21 2019, 01:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भागलपुर. शनिवार सुबह डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 14055 ब्राह्नपुत्र मेल के आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्री घबराकर खिड़कियों से कूदते देखे गए। हादसा जमालपुरा और दशरथपुर स्टेशन के बीच हुआ। आग ट्रेन के जनरेटर यान कोच में लगी थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि डरके मारे यात्री बदहवास जरूर देखे गए। हादसे के बाद इस रूट पर यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलने पर करीब 2 घंटे बाद मुंगेर से फायर ब्रिगेड वहां पहुंची। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जाती है। यह ट्रेन 40 मिनट की देरी से चल रही थी। जमालपुर से यह ट्रेन सुबह 9.45 बजे निकली थी। बताते हैं कि ट्रेन के यहां से निकलते ही जनरेटर कोच से धुंआ उठने लगा था। हालांकि ट्रेन को 15 मिनट बाद दशरथपुर स्टेशन तक लाया गया।