बिहार में ऐसे फटे बादल कि अस्पताल बन गए स्वीमिंग पूल, देखें Video

बिहार में  बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं। पटना शहर का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

/ Updated: Sep 28 2019, 06:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पटना (बिहार). मध्य प्रदेश-महाराष्ट के बाद अब बिहार में भारी बाशिश की वजह से बेहाल है। बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं। पटना शहर का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के कई जिलों के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। 

मरीजों के बेड तक पहुंचा पानी
राजधानी के नालंदा मेडिकल कॉलेज के कई वार्ड और ICU तक में भी पानी घुस गया है। आलम यह है कि लोग मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर कमर तक भरे पानी में से निकलकर अस्पताल तक पहंच रहे हैं। मरीजों के बेड तक पानी आ गया है। मेडिकल कॉलेज के एंबुलेंस कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं वह पानी में परिसर में ही खड़े हैं।मूसाधार बारिश और मौसम विभाग के रेल अलर्ट के बाद प्रदेश के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार ने पटना सहित समेत बाढ़ प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

मंत्री से लेकर कई अफसरों के बंगलों में भरा पानी
शुक्रवार रात भर हुई भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। राजधानी के अधिकतर एरिया में पानी घुस गया है।  इकोपार्क और पटना जू के इलाके में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस VIP एरिया रहने वाले बड़े-बढ़े अधिकारियों और मंत्री-विधायकों के बंगलों में पानी भर गया है। राज्य की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास में भी पानी भर गया है।