इस खौफनाक मंजर के जिम्मेदार सिर्फ हम हैं...अगर अब भी नहीं संभले तो भयावह होंगे हालात!

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी तेजी से पैर पसारने लगा है। संकमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिसके तहत लोग बिना इमरजेंसी काम के रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। 

/ Updated: Apr 20 2021, 11:39 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी तेजी से पैर पसारने लगा है। संकमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिसके तहत लोग बिना इमरजेंसी काम के रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। साथ ही 15 मई तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का भी आदेश दिया है। इस दौरान राज्य में किसी भी तरह की कोई परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।दरअसल, बिहार में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 74 लोगों की मौत हो गई है। अस्पतालों में लाशें बिछी पड़ी हैं। ये जानकारी इसलिए है ताकि आप जान सकें कि देश में कोरोना से हालात कितने गंभीर हैं।