Video: पिता और दादा की राह पर चल रहा अजय देवगन का बेटा युग,11 साल की उम्र में कर रहा है कमाल

वीडियो डेस्क। बॉलिवुड के सिंघम यानि अजय देवगन का बेटा युग 13 सितंबर को 11 साल का हो गया है। 11 साल की उम्र में युग ने स्टार बनने की पूरी तैयारी कर ली है। युग के पुशअप्स, फ्लिप वाले कई वीडियो सामने आए हैं। जिन्हें देखकर आप यही कहेंगे कि युग अपे पापा और दादा की राह पर चल रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलिवुड के सिंघम यानि अजय देवगन का बेटा युग 13 सितंबर को 11 साल का हो गया है। 11 साल की उम्र में युग ने स्टार बनने की पूरी तैयारी कर ली है। युग के पुशअप्स, फ्लिप वाले कई वीडियो सामने आए हैं। जिन्हें देखकर आप यही कहेंगे कि युग अपे पापा और दादा की राह पर चल रहे हैं। युग ने एक्सरसाइज से अपनी बॉडी को फ्लेग्जिबल बना लिया है। युग पुशअप्स, फ्री स्टाइल कार्टवील में शानदार हैं साथ ही राफ्टिंग और स्विमिंग से भी उन्हें काफी लगाव है। 

Related Video