आयुष्मान को हवेली से निकालने अमिताभ ने लगाई खूब तिकड़म, कॉमेडी से भरा है गुलाबो सिताबो का ट्रेलर

मुंबई. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर काफी मजेदार है। कहानी में नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिल रही है। अमिताभ और आयुष्मान  दोनों ही अपने रोल में काफी फिट दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ये पहली बार है जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ट्रेलर में अमिताभ को एक बूढ़े गुस्सैल आदमी के रूप में दिख रहे हैं वहीं, आयुष्मान का एकदम सिम्पल लुक है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि आयुष्मान, अमिताभ की हवेली फातिमा महल में किराएदार बनकर रहते हैं और हवेली छोड़कर जाने का नाम ही नहीं लेते। अमिताभ उनको हवेली से निकालना चाहते हैं। आयुष्मान को घर से निकालने के लिए वे खूब तिकड़मबाजी करते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। और मजबूर होकर अमिताभ हवेली बेचने के बारे में सोचते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में ट्वविस्ट देखने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर  शूजित सिरकार हैं। फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 12 जून को रिलीज होगी। 

/ Updated: May 22 2020, 05:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर काफी मजेदार है। कहानी में नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिल रही है। अमिताभ और आयुष्मान  दोनों ही अपने रोल में काफी फिट दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ये पहली बार है जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ट्रेलर में अमिताभ को एक बूढ़े गुस्सैल आदमी के रूप में दिख रहे हैं वहीं, आयुष्मान का एकदम सिम्पल लुक है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि आयुष्मान, अमिताभ की हवेली फातिमा महल में किराएदार बनकर रहते हैं और हवेली छोड़कर जाने का नाम ही नहीं लेते। अमिताभ उनको हवेली से निकालना चाहते हैं। आयुष्मान को घर से निकालने के लिए वे खूब तिकड़मबाजी करते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। और मजबूर होकर अमिताभ हवेली बेचने के बारे में सोचते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में ट्वविस्ट देखने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर  शूजित सिरकार हैं। फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 12 जून को रिलीज होगी।