पहले सबके सामने किया पति को Kiss, फिर लिपस्टिक का दाग छुड़ाती दिखी एक्ट्रेस

टीवी सीरियल 'रामायण' में राम सीता का रोल प्ले करने वाले गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देबिना कैमरा देखते ही पति गुरमीत चौधरी को kiss करने लगती हैं।

Share this Video

मुंबई. टीवी सीरियल 'रामायण' में राम सीता का रोल प्ले करने वाले गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देबिना कैमरा देखते ही पति गुरमीत चौधरी को kiss करने लगती हैं और kiss करते-करते पोज देती हैं, इसके बाद एक्ट्रेस गुरमीत के गाल से लिपस्टिक के निशान भी मिटाती दिखती हैं। दरअसल, 22 फरवरी को गुरमीत का बर्थडे था। उन्होंने इस दिन 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में देबिना ने उन्हें सबके सामने kiss करके विश किया। बता दें, गुरमीत चौधरी टीवी सीरियल 'खामोशियां', 'पुर्नविवाह' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो 'वजह तुम हो' औप पलटन जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी की थी। 

Related Video