गल गए नाक कान तो कहां पहने झुमके बालियां ? 'छपाक' में दिखी एसिड अटैक सर्वाइवर की दर्दनाक कहानी
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर मंगलवार 10 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है। इसमें दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही हैं। इसमें लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हर एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी की झलक देखने के लिए मिल रही है।
मुंबई. दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर मंगलवार 10 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है। इसमें दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही हैं। इसमें लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हर एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी की झलक देखने के लिए मिल रही है। इसके साथ ही ये भी देखने के लिए मिल रहा है उनकी जिंदगी में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि एसिड अटैक के बाद वो खुद के चेहरे से भी डर जाती हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद उनके लिए जीवन को जीना काफी कठिन लगने लगता है। मूवी में दीपिका मालती के किरदार में दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस के अपोजिट विक्रांत मेस्सी ने भी अहम भूमिका अदा की है। बता दें. 'छपाक' दिल्ली की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है, साथ ही इसे दीपिका ने खुद ही प्रोड्यूस किया है। बतौर प्रोड्यूसर दीपिका 'छपाक' से डेब्यू कर रही हैं। इसे 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।