टमाटर, बैंगन और गोभी की फसल देख बेहद खुश नजर आए 84 साल के धर्मेंद्र, बताया कैसे बीताते है वक्त

मुंबई. धर्मेंद्र अब फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। 84 साल की उम्र में वे खेती कर अपना वक्त बीता रहे है। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे बता रहे हैं कि कैसे वे अपने फॉर्महाउस में खेती कर रहे हैं और किस तरह की सब्जियां उगा रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में टमाटर, बैंगन और गोभी के अलावा कई सारी सब्जियां उगा रखी है। उनके फॉर्महाउस में 1000 फीट गहरी झील भी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- इस मौसम की सब सब्ज़ियां 🍒🥬🥒🌶🌽🥕🥦🥑🍆 फ़ल अपनी मेहनत का पा ही लेता हूं 🙏.
 

Share this Video

मुंबई. धर्मेंद्र अब फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। 84 साल की उम्र में वे खेती कर अपना वक्त बीता रहे है। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे बता रहे हैं कि कैसे वे अपने फॉर्महाउस में खेती कर रहे हैं और किस तरह की सब्जियां उगा रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में टमाटर, बैंगन और गोभी के अलावा कई सारी सब्जियां उगा रखी है। उनके फॉर्महाउस में 1000 फीट गहरी झील भी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- इस मौसम की सब सब्ज़ियां 🍒🥬🥒🌶🌽🥕🥦🥑🍆 फ़ल अपनी मेहनत का पा ही लेता हूं 🙏.

Related Video