नोरा फतेही को लगी 'गरमी', रेड ड्रेस में किया जबर्दस्त डांस, वायरल हो रहा Video

बता दें कि इससे पहले नोरा फतेही सलमान की फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। नोरा ने फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने दिलबर-दिलबर से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

Share this Video

मुंबई। बैली डांस के लिए पॉपुलर नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही ने 'गरमी' गाने पर जबर्दस्त डांस किया है। नोरा ने कोरियोग्राफर आवेज दरबार के साथ इसी गाने को रीक्रिएट किया है। गाने में नोरा रेड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। करीब ढाई मिनट के गाने में नोरा ने शानदार डांस मूव्स दिखाए। वहीं कोरियोग्राफर आवेज ने भी उनका बखूबी साथ दिया। सोशल मीडिया पर नोरा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महज कुछ घंटों में ही इसे 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि इससे पहले नोरा फतेही सलमान की फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। नोरा ने फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने दिलबर-दिलबर से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

Related Video