सलमान ने खास दिन पर किया वाजिद खान को याद... साजिद खान ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, देखें Video

वीडियो डेस्क।  बॉलिवुड की मशहूर साजिद-वाजिद (Sajid - Wajid) खान पिछले साल तब टूट गई जब वाजिद खान का 1 जून को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। सालमान खान ने वाजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  बॉलिवुड की मशहूर साजिद-वाजिद (Sajid - Wajid) खान पिछले साल तब टूट गई जब वाजिद खान का 1 जून को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। सालमान खान ने वाजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उन्होंने केक काटकर वाजिद खान को इस स्पेशल डे पर याद किया। इससे पहले भी सलमान खान(Salman Khan) उनका बर्थ डे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। साजिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'कैसे बताएं किसको सुनाएं कितना तुम्हें हम चाहते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं वाजिद, पूरी दुनिया आपको प्यार करती है।'

Related Video