माथे पर टीका, खुले बाल और गले में माला डाले बनारस की गलियों में घूमती दिखीं सारा, VIDEO

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी फिल्मों के साथ ही अपने संस्कार और स्वभाव को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग के लिए सारा बानरस में हैं। वहां से एक्ट्रेस अक्सर फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

Share this Video

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी फिल्मों के साथ ही अपने संस्कार और स्वभाव को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग के लिए सारा बानरस में हैं। वहां से एक्ट्रेस अक्सर फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में कुछ और वीडियो भी शेयर किए हैं। एक वीडियो में तो वो काशीनाथ मंदिर की गलियों में सजे बाजार में घूमती नजर आ रही हैं। इसमें वो माथे पर टीका, खुले बाल, गले में माला डाले नजर आ रही हैं और घूम-घूमकर बाजार के सामानों के ब्रांडिंग कर रही हैं। इसके अलावा सारा के कुछ और वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किए गए हैं। इसमें वो मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती करती दिख रही हैं। इसके साथ ही भजन के दौरान वो भक्ति में भी काफी लीन दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके इस संस्कार के लिए अमृता सिंह की सराहना की जा रही है।

Related Video