सुशांत केस में मुंबई कमिश्नर का शॉकिंग खुलासा- गूगल पर दर्दनाक मौत सर्च करते थे सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस में विवाद चल रहा है। इस सबके बीच सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने मीडिया से बात की. इस पूरे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है, हम इसपर कानूनी सलाह ले रहे हैं. हमने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन में भेजने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारे पास किसी को क्वारनटीन करने का अधिकार नहीं है, वो सब बीएमसी का मामला है

/ Updated: Aug 03 2020, 04:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस में विवाद चल रहा है। इस सबके बीच सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने मीडिया से बात की. इस पूरे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है, हम इसपर कानूनी सलाह ले रहे हैं. हमने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन में भेजने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारे पास किसी को क्वारनटीन करने का अधिकार नहीं है, वो सब बीएमसी का मामला है.

सुशांत को लेकर शॉकिंग खुलासा 
इस बीच मुंबई पुलिस ने सुशांत को लेकर नए खुलासे किए हैं. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया है कि सुशांत आत्महत्या से एक हफ्ते पहले गुगल पर लगातार तीन चीज़ें सर्च कर रहे थे। वो हैं- न्यूज़ रिपोर्ट में अपने नाम, अपने पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के नाम और अपनी बीमारी के बारे में।  पुलिस अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि 14 जून के दिन यानी जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की उस दिन भी उन्होंने गुगल पर अपने नाम को सर्च किया था।अधिकारी का दावा है कि ये सारी जानकारी उनके मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सामने आई है। 

14 जून को हुई थी मौत
34 साल के  सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे। उनके मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस के साथ परिवार द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस भी कर रही है।