सुशांत ने दोनों हाथ का इस्तेमाल कर लगाई थी फांसी, CFSL की रिपोर्ट में हुआ दावा

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ CFSL की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या से जुड़ा कोई सीधा सबूत नहीं मिला है। CFSL ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। 

/ Updated: Sep 24 2020, 07:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ CFSL की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या से जुड़ा कोई सीधा सबूत नहीं मिला है। CFSL ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। सीन ऑफ क्राइम के री-क्रिएशन के बाद सुशांत की मौत मामले को फुल हैंगिंग मानने से इनकार कर दिया है। इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत को पार्शियल हैंगिंग यानी पूर्ण फांसी नहीं कहा गया है। इसका मतलब कि मरने वाले के पैसे पूरी तरह से हवा में नहीं था। यानी कि उनका पैर किसी चीज से टिका हुआ था। CFSL रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने दोनों हाथ का इस्तेमाल कर फांसी लगाई होगी। सुशांत ने अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल खुद को लटकाने के लिए किया था। रिपोर्ट में यही भी कहा गया है कि राइट हैंडर ही इस तरह से फांसी लगा सकता है।