साथ निभाना साथिया सीजन 2 का तीसरा प्रोमो: नौकरानी से बहूरानी बनी गहना, लेकिन फूटी निकली किस्मत!

वीडियो डेस्क। दर्शक साथ निभाना साथिया(sath nibhana sathiya) सीजन 2(season 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक के बाद एक लांच हो रहे शो के प्रोमो(promo) दर्शकों की क्यूरोसिटी को और बढ़ा रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दर्शक साथ निभाना साथिया(sath nibhana sathiya) सीजन 2(season 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक के बाद एक लांच हो रहे शो के प्रोमो(promo) दर्शकों की क्यूरोसिटी को और बढ़ा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। शो रात 9 बजे से स्टार प्लस पर 19 अक्टूबर से दिखाई देगा। शो का तीसरा प्रोमो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस प्रोमो में गहना को नौकरानी से बहूरानी बनाया गया है। लेकिन गहना बहूरानी बनकर भी घर की नौकरानी है। अब आगे क्या होगा गहना की जिंदगी में इसके लिए ये शो आपको देखना होगा। वहीं प्रोमो में नजर आ रही हैं गोपी बहू। हालांकि गोपी बहू का शो में क्या करिदार है ये अभी तक नहीं बताया गया है। 

Related Video