लड़के ने 'जियो रे बाहुबली' गाने पर लगाए ऐसे मूव्स, टाइगर श्रॉफ भी देखकर रह जाएं दंग

वीडियो डेस्क। फिल्म बाहुबली सुपर-डुपर हिट हुई थी। कहानी और किरदार के साथ इसमें नाच-गाना भी जबरदस्त था। यही वजह है कि इसे खूब सराहा गया। फिल्म के गाने आपने अपने यहां तो कार्यक्रमों में बजते सुने होंगे। इस गाने पर एक लड़के ने किया डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।  इसने गाने पर ऐसे स्टंट लगाए कि देखने वाले देखते रह गए दरअसल, फेसबुक ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। फिल्म बाहुबली सुपर-डुपर हिट हुई थी। कहानी और किरदार के साथ इसमें नाच-गाना भी जबरदस्त था। यही वजह है कि इसे खूब सराहा गया। फिल्म के गाने आपने अपने यहां तो कार्यक्रमों में बजते सुने होंगे। इस गाने पर एक लड़के ने किया डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसने गाने पर ऐसे स्टंट लगाए कि देखने वाले देखते रह गए दरअसल, फेसबुक ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Related Video