प्रेमिका नहीं बल्कि इसलिए दुश्मनों से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ,दी इस देश को नक्शे से मिटाने की धमकी

टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें दमदार एक्शन और इमोशन देखने के लिए मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद साफतौर इस बात का पता चलता है कि इस बार इसकी कहानी प्रेमिका के साथ रिश्ते को लेकर नहीं बल्कि भाई के साथ दिखाई गई है।

Share this Video

मुंबई. टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें दमदार एक्शन और इमोशन देखने के लिए मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद साफतौर इस बात का पता चलता है कि इस बार इसकी कहानी प्रेमिका के साथ रिश्ते को लेकर नहीं बल्कि भाई के साथ दिखाई गई है। इसमें टाइगर प्रेमिका के लिए नहीं भाई के लिए दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं। मूवी में भाई का रोल रितेश देशमुख ने प्ले किया है, जो कि पुलिस में होते हैं और सीधे-साधे होते हैं। उन्हें कोई भी मारकर चला जाता है, जिसकी सुरक्षा के लिए टाइगर हमेशा साथ रहते हैं। रितेश को बचाने के लिए फिल्म में टाइगर दुश्मनों धमकी देते नजर आ रहे हैं कि वो उनके देश सीरिया को नक्शे से ही मिटा देंगे। भाई को बचाने के लिए टाइगर सरहदें पार कर देते हैं। 

फिल्म 'बागी 3' डायरेक्शन अहमद खान ने किया है और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है। बता दें, इससे पहले 'बागी' में श्रद्धा कपूर और दूसरे सीक्वल में दिशा पाटनी टाइगर के अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं। बता दें, 'बागी 3' 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Video