फुटबॉल से क्रिकेट खेलते दिखे खली, एक शॉट में ही गेंद पहुंचा दी बाउंड्री लाइन के बाहर

रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में खली अपने चिर-परिचित खेल से अलग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

Share this Video

मुंबई। रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में खली अपने चिर-परिचित खेल से अलग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि खली किसी लेदर बॉल से क्रिकेट नहीं खेल रहे बल्कि इसके लिए उन्होंने फुटबॉल का इस्तेमाल किया। खेल के दौरान खली ने ऐसा शॉट मारा कि फुटबॉल हवा में उछलती हुई बाउंड्रीलाइन को पार कर गई। इसके बाद खली ने दोनों हाथ ऊपर करके किसी रेसलर की तरह अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। खली का वीडियो देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा, फुटबॉल से क्रिकेट कौन खेलता है भाई। वहीं एक और शख्स बोला, आपके हाथ में बैट कुछ ज्यादा ही छोटा दिख रहा है। बता दें कि इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। 

Related Video