Parag Agarwal की वो खूबियां, जिसने उन्हें बनाया Twitter का CEO

वीडियो डेस्क। एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान हाथ में दी गई है। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के छात्र रहे पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter का CEO बनाया गया है। पराग ने एड इंजीनियर के रूप में 2011 से ट्विटर में काम शुरू किया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान हाथ में दी गई है। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के छात्र रहे पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter का CEO बनाया गया है। पराग ने एड इंजीनियर के रूप में 2011 से ट्विटर में काम शुरू किया था। 10 साल में उन्होंने कंपनी के सीईओ पद पर पहुंचने में कामयाबी पाई है। इसकी वजह से वे काफी चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कि आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल की आख‍िर ऐसी कौन सी अन्य खूब‍ियां हैं जिनकी वजह से उन्हें ट्विटर की कमान सौंपी गई है। 

Related Video