बुआ के लड़के की शादी में अपनी ही फिल्म के गाने पर नाचीं करिश्मा, बहन करीना ने भी खूब दिया साथ

करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। शादी के बाद मंगलवार को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। रिसेप्शन में करिश्मा कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने ले गई...ले गई..पर जबर्दस्त डांस किया। 

Share this Video

मुंबई। करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। शादी के बाद मंगलवार को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। रिसेप्शन में करिश्मा कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने ले गई...ले गई..पर जबर्दस्त डांस किया। इतना ही नहीं, करिश्मा का साथ देने के लिए उनकी छोटी बहन करीना कपूर भी स्टेज पर पहुंच गईं। दोनों बहनों ने खूब डांस किया। करिश्मा-करीना ने तारीफा गाने पर डांस करके भी खूब तारीफ बटोरी। सोशल मीडिया पर कपूर सिस्टर्स का डांस देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- करिश्मा इज गोल्ड...नेवर ओल्ड। 

Related Video