55वीं सालगिरह पर सलमान के पापा ने पत्नी के गले में हाथ डालकर दिए पोज, बधाई देने पहुंचे सेलेब्स

मुंबई. सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमा की शादी को 55 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर खान फैमिली ने एक लैविश पार्टी का आयोजन किया। सलीम-सलमा को बधाई देने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। पार्टी से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सलीम, पत्नी सलमा के गले में हाथ डालकर फोटो क्लिक कराने के लिए पोज देते नजर आए। इस मौके पर सलमा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं, वहीं सलीम खान कैचुअल ड्रेस में दिखे। अक्सर गुस्से में नजर आने वाले सलमान खान ने मुस्कराकर कैमरा फेस किया। पार्टी में अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए। अरबाज ने जॉर्जिया की कमर में हाथ डालकर पोज दिए। पार्टी में सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन भी स्पॉट हुई। पार्टी में शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अलविरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, कैटरीन कैफ, डेजी शाह, रितेश देशमुख आदि सेलेब्स पहुंचे। आपको बता दें कि सलीम खान और उनकी गोदी ली बेटी अर्पिता खान की शादी की सालगिरह एक दिन आती है यानी 18 नवंबर। दोनों की सालगिरह धूमधाम से मनाई गई।

/ Updated: Nov 19 2019, 12:15 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमा की शादी को 55 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर खान फैमिली ने एक लैविश पार्टी का आयोजन किया। सलीम-सलमा को बधाई देने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। पार्टी से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सलीम, पत्नी सलमा के गले में हाथ डालकर फोटो क्लिक कराने के लिए पोज देते नजर आए। इस मौके पर सलमा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं, वहीं सलीम खान कैचुअल ड्रेस में दिखे। अक्सर गुस्से में नजर आने वाले सलमान खान ने मुस्कराकर कैमरा फेस किया। पार्टी में अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए। अरबाज ने जॉर्जिया की कमर में हाथ डालकर पोज दिए। पार्टी में सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन भी स्पॉट हुई। पार्टी में शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अलविरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, कैटरीन कैफ, डेजी शाह, रितेश देशमुख आदि सेलेब्स पहुंचे। आपको बता दें कि सलीम खान और उनकी गोदी ली बेटी अर्पिता खान की शादी की सालगिरह एक दिन आती है यानी 18 नवंबर। दोनों की सालगिरह धूमधाम से मनाई गई।