शरीर से जुड़े दो भाइयों ने खरीदा स्कूटर और जब उसे चलाने निकले, तो आंखें फाड़के देखने लगे लोग
ये हैं 19 साल के शिवनाथ और शिवराम। असली मायने में ये दो एक जिस्म और दो जान हैं। 21 दिसंबर, 2001 को जब इन जुड़वां भाइयों का जन्म हुआ, तो मां-बाप को खुशी से ज्यादा सदमा बैठा था।
बालौदाबजार, छत्तीसगढ़. ये हैं 19 साल के शिवनाथ और शिवराम। असली मायने में ये दो एक जिस्म और दो जान हैं। 21 दिसंबर, 2001 को जब इन जुड़वां भाइयों का जन्म हुआ, तो मां-बाप को खुशी से ज्यादा सदमा बैठा था। दोनों भाई शरीर से जुड़े हुए थे। लेकिन जैसे-जैसे दोनों भाई बड़े होते गए, वे आत्मनिर्भर होते चले गए। आम बच्चों की तरह शिवनाथ और शिवराम अपने सारे काम खुद करने लगे। आज दोनों भाई एक मिसाल हैं, उन लोगों के लिए..जो शारीरिक रूप से सक्षम होते हुए भी जिंदगी से भागते हैं। खैर, 30 जनवरी को दोनों भाइयों ने कसडोल के श्रीबजरंग मोटर्स शोरूम से अपने लिए एक स्कूटर खरीदा। दोनों का जज्बा देखकर शोरूम वालों को बड़ी खुशी हुई। उन्होंने अपनी देखरेख में स्कूटर को दोनों भाइयों के अनुकूल मोडिफाई कराया। दोनों को चलाने में दिक्कत न हो, इसलिए उसमें गद्दा लगा दिया गया। जब दोनों भाई स्कूटर लेकर मार्केट निकले, तो लोग आंखें फाड़के देखने लगे। लोगों को ताज्जुब होना लाजिमी है।