जेसन होल्डर की गेंदबाजी ने तोड़ दी अंग्रेजों की कमर, 1 मिनट के वीडियो में देखें कैसे लिए 6 विकेट

वीडियो डेस्क।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज  के बीच पहला टेस्ट मुकाबला साउथम्पटन में खेला जा रहा है. दूसरा दिन पूरी तरह से वेस्टइंडीज  के नाम रहा. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 204 रनों पर ढेर हो गई. विंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को वापसी करने का बिल्कुल मौका नहीं दिया।जेसन होल्डर ने क्रॉले, बेन स्टोक्स, पोप, बटलर, जोफ्रा आर्चर और वुड जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट झटके. इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल और जैसन होल्डर की गेंदों का सामना नहीं कर सके. गैब्रियल ने 62 रन देकर चार और होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 

/ Updated: Jul 10 2020, 08:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज  के बीच पहला टेस्ट मुकाबला साउथम्पटन में खेला जा रहा है. दूसरा दिन पूरी तरह से वेस्टइंडीज  के नाम रहा. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 204 रनों पर ढेर हो गई. विंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को वापसी करने का बिल्कुल मौका नहीं दिया।जेसन होल्डर ने क्रॉले, बेन स्टोक्स, पोप, बटलर, जोफ्रा आर्चर और वुड जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट झटके. इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल और जैसन होल्डर की गेंदों का सामना नहीं कर सके. गैब्रियल ने 62 रन देकर चार और होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे ।  टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान वेस्टइंडीज ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। अभी भी मेहमान टीम इंग्लैंड से 45 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। यह सीरीज में किसी बल्लेबाज की पहली फिफ्टी है।