बेन स्टोक्स ने टेस्ट को खेला टी-20 स्टाइल में, आगे बढ़कर ऐसे जड़ा छक्का

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज  के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 ओवर में ही इंग्लैंड अपने तीन विकेट खो चुका था लेकिन फिर डोम सिबले  और कप्तान बेन स्टोक्स ने दमदार परफॉर्म किया और मैच में फिर वापसी की। बेन स्टोक्स इस मैच में अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने टेस्ट में भी टी-20 स्टाइल में बल्लेबाजी की। आसान गेंदों पर उन्होंने गेंदबाजी की खूब पिटाई की। रोस्टन चेज की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर शानदार छक्का जड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरलहो रहा है। 

/ Updated: Jul 17 2020, 06:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज  के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 ओवर में ही इंग्लैंड अपने तीन विकेट खो चुका था लेकिन फिर डोम सिबले  और कप्तान बेन स्टोक्स ने दमदार परफॉर्म किया और मैच में फिर वापसी की। बेन स्टोक्स इस मैच में अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने टेस्ट में भी टी-20 स्टाइल में बल्लेबाजी की। आसान गेंदों पर उन्होंने गेंदबाजी की खूब पिटाई की। रोस्टन चेज की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर शानदार छक्का जड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरलहो रहा है। 

 डॉम सिबली ने शतक बनाया
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने शतक बनाया। यह सीरीज का पहला और उनके करियर का दूसरा शतक है। साल 2000 के बाद इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का यह सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेेंदे खेलकर 100 रन पूरे किए। उधर, बेन स्टोक्स भी शतक के करीब हैं। वे भी 96 रन पर खेल रहे हैं।सिबली ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। फिलहाल दोनों क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान जो रूट रहे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 23 रन पर आउट किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली पांच में से 4 पारियों में जोसेफ ने ही रूट का विकेट लिया।