चेन्नई में टीम इंडिया ने मारा मैदान, इंग्लैंड को 317 रन से हराया, एक्सपर्ट ने बताया जीत का सबसे बड़ा फैक्टर
Feb 16, 2021, 4:55 PM IST
वीडियो डेस्क। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 89 साल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। पहले टेस्ट में 227 रनों की एकतरफा हार के बाद भारतीय टीम की वापसी तारीफ के काबिल रही। हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट अमिताभ वर्मा ने बताए वो बड़े फैक्टर जिसने इस मुकाबले में भारत की राह को आसान बना दिया। अगर इंग्लैंड की टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे इस सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0, 3-0 या 3-1 से जीत की जरूरत थी, लेकिन अब पहले दो विकल्प खत्म हो गए हैं।