Video: बेटी ने 4 घंटे पहले वीडियो शेयर कर पापा को कहा गुडलक... लेकिन वार्नर बिना खाता खोले ही वापस लौटे

वीडियो डेस्क। IPL के फेज 2 में सनराइजर्स हैदराबाद  पहला मैच खेलने आई तो डेविड वार्नर की बेटी ने पापा को एक वीडियो के जरिए गुडलक विश किया। जिसे उनकी पत्नी कैंडिक वार्नर ने ट्वीट किया था। लेकिन वार्नर के लिए बेटी का गुडलक भी काम नहीं आया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। IPL के फेज 2 में सनराइजर्स हैदराबाद पहला मैच खेलने आई तो डेविड वार्नर की बेटी ने पापा को एक वीडियो के जरिए गुडलक विश किया। जिसे उनकी पत्नी कैंडिक वार्नर ने ट्वीट किया था। लेकिन वार्नर के लिए बेटी का गुडलक भी काम नहीं आया। मैच दिल्ली कैपिटल्स और SRH के बीच था। वार्नर बैटिंग करने पहुंचे लेकिन दो गेंद भी नहीं खेल पाए और आउट हो गए। जीरो पर आउट होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के 4 घंटे पहले बेटी ने पापा को विश किया था। जिसमें कहा था कि मैं उम्मीद करती हूं कि आज रात आप जीतेंगे। देखिए ये वीडियो। 

Related Video