पाकिस्तान को तबाह कर सकती है अफरीदी की नेतागिरी, लोगों को मौत के मुंह तक ले जा सकता है ये राशन

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पर यहां किसी को भी इस महामारी को रोकने की चिंता नहीं है। सरकार ने देर सबेर लॉकडाउन तो कर दिया, पर लोगों को इसका मतलब नहीं समझ आ रहा है। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी राशन बांटने के नाम पर लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं और भाषण दे रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Apr 11 2020, 04:56 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कराची. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पर यहां किसी को भी इस महामारी को रोकने की चिंता नहीं है। सरकार ने देर सबेर लॉकडाउन तो कर दिया, पर लोगों को इसका मतलब नहीं समझ आ रहा है। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी राशन बांटने के नाम पर लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं और भाषण दे रहे हैं। फ्री का राशन लेने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग एक साथ आ रहे हैं और मुफ्त की बोरियां लूटने की होड़ लग रही है। इस दौरान ना तो कोई मास्क लगाकर आ रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है। शाहिद अफरीदी और पाकिस्तान के लोगों की यह लापरवाही वहां की सरकार पर भारी पड़ सकती है। 

पाकिस्तान में मुफ्त की बोरियां समेटने के चक्कर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से इन लोगों में फैल सकता है। राशन के लिए भीड़ में शामिल होने वाले ये लोग गरीब तबके से ही हैं और इनमें जागरुकता की खासी कमी है, पर अफरीदी इन्हें जागरुक करने की बजाय वाहवाही बटोरने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अगर इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण फैलता है तो उसके लिए ये बोरियां मौत की बोरियां भी साबित हो सकती हैं।  

Related Video