लॉकडाउन के बीच सड़क में साइकिल लेकर निकला PAK खिलाड़ी, लोगों ने कहा- ये हमें घर में रहने की सलाह देते हैं

शोएब अख्तर ने साइकिल चलाते हुए वीडियो शेयर किया था और कहा था कि यह वर्कआउट का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा उन्होंने खाली सड़क और अपने शहर की तारीफ भी की थी। लेकिन उनके इस तरह कानून तोड़ने से कोई खुश नहीं नजर आया और पाकिस्तान के लोगों ने ही उनकी क्लास लगा दी। 

Share this Video

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। लगातार बढ़ते मरीजों के इलाज के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इस बीच शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी लोगों की मदद भी कर रहे हैं। शोएब अख्तर ने भी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की थी और दोनों देशों की सरकार के सामने तीन मैचों की वनडे सीरीज रखने की बात भी कही थी। आगे चलकर इस मामले पर उन्हें खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो पाकिस्तान की खाली सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये हमें घर के अंदर रहने की सलाह देते हैं और खुद सड़क में साइकिल लेकर घूम रहे हैं। 

शोएब अख्तर ने साइकिल चलाते हुए वीडियो शेयर किया था और कहा था कि यह वर्कआउट का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा उन्होंने खाली सड़क और अपने शहर की तारीफ भी की थी। लेकिन उनके इस तरह कानून तोड़ने से कोई खुश नहीं नजर आया और पाकिस्तान के लोगों ने ही उनकी क्लास लगा दी। 

Related Video