भरतनाट्यम नहीं, ये है स्पिन गेंदबाजी, पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गेंदबाज दौड़ने की जगह घूम-घूम कर बॉल फेंकता नजर आ रहा है। युवराज ने इसे भरतनाट्यम स्टाइल की स्पिन (bharatanatyam style of spin) गेंदबाजी बताया।

Share this Video

स्पोर्ट्स डेस्क : हमेशा से हम देखते आ रहे हैं बॉलिंग करने से पहले गेंदबाज थोड़ी दूर पहले से दौड़ना शुरू कर देते हैं, ताकि बॉल को सही लाइन-लेंथ और स्पीड मिल सकें। हर बॉलर अपने अंदाज में बॉलिंग करता है, लेकिन इस गेंदबाज की बॉलिंग देखकर आपको भी चक्कर आ जाएंगे। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गेंदबाज दौड़ने की जगह घूम-घूम कर बॉल फेंकता नजर आ रहा है। युवराज ने इसे भरतनाट्यम स्टाइल की स्पिन (bharatanatyam style of spin) गेंदबाजी बताया। वहीं, फैंस को इस वीडियो को देखकर लगान फिल्म के भूरा की याद आ गई, तो किसी ने इसे शक्तिमान गेंदबाजी बताया।

Related Video