ट्रांसफर के बाद जब टीचर जाने लगीं, तो लिपट गईं छात्राएं-आप मत जाओ

यह इमोशनल वीडियो हरियाणा के करनाल के एक ग्रामीण स्कूल का है। एक महिला टीचर का जब दूसरी जगह ट्रांसफर हुआ, तो यह सुनकर छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं।
 

/ Updated: Sep 09 2019, 05:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

करनाल. यह वीडियो टीचर और स्टूडेंट्स के बीच अटूट रिश्ते की कहानी बयां करता है। आमतौर पर आपने सुना होगा कि फलां गांव के स्कूल में टीचर पढ़ाने ही नहीं जाते। या ऐसे टीचरों के बारे में भी पढ़ा होगा, जो सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी करने स्कूल जाते हैं। लेकिन ऐसे मामले सचमुच गौरवांवित करते हैं। यह मामला नीलोखेड़ी के गांव अंजनथली स्कूल का है। ये हैं हिंदी टीचर अनीता घेरा। 14 साल बाद जब उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हुआ, तो छात्राएं रो पड़ीं। छात्राएं उन्हें जाने ही नहीं देना चाहती थीं। छात्राओं का प्यार देखकर टीचर भी फूट-फूटकर रो पड़ीं। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।