मां को पानी की टंकी पर बैठा देखकर बिलख पड़ा बेटा-'मां तुम नीचे उतर आओ'
यह इमोशनल वीडियो करनाल में गुरुवार को अतिथि अध्यापकों के आंदोलन-प्रदर्शन के दौरान सामने आया है। एक विधवा गेस्ट टीचर मायूस होकर पानी की टंकी पर जा चढ़ी। नीचे खड़ा उसका 7 साल का बेटा यह देखकर बेहद घबरा गया।
करनाल. आंदोलन के दौरान पानी की टंकी पर चढ़ने के पहले भी कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन इस मामले ने वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू निकलवा दिए। अपनी मांगों को लेकर गुरुवार शाम नेहरू पैलेस के सामने पुरानी सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर्स जमा हुए थे। इसी दौरान एक गेस्ट टीचर मैना यादव भावुक होकर पानी की टंकी पर जा चढ़ी। वो बार-बार नीचे कूदने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने नीचे जाल बिछाकर रखा था, फिर भी अनहोनी का डर था। महिला के साथ उसका 7 साल का बेटा भी आया था। मां को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर वो बेहद घबरा गया। बच्चा बार-बार हाथों के इशारे से मां को नीचे उतरने को बोलता रहा। इस दौरान उसकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। बच्चे को रोता देखकर उसे संभाल रहीं महिलाएं भी फूट-फूटकर रो पड़ीं। पुरुष भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। करीब एक घंटे की मान-मनौव्वल के बाद महिला नीचे उतरी। जैसे ही महिला नीचे आई, उसका बेटा सीने से चिपक गया। मैना के पति का निधन हो चुका है। वो लंबे समय से नियमिकरण की मांग करती आ रही है। बताते हैं कि पिछले साल उसने इसी मांग को लेकर मुंडन कराया था।