ट्रैफिक चेकिंग के बाद ड्राइवर का गुस्सा देखिए, पुलिसवाला गुलाब देकर मनाता रहा, वो नहीं माना
नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक चेकिंग को लेकर देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। कइयों के लाखों के चालान काट दिए गए, तो कहीं जगह लड़ाई-झगड़े के वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। लेकिन यह वीडियो अलग कहानी बयां करता है।
पानीपत/चंडीगढ़. नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद देशभर में ट्रैफिक चेकिंग को लेकर हंगामे का माहौल बना हुआ है। कई जगहों पर लाखों रुपए के चालान काटे जाने के मामले सामने आए हैं। वहीं ऐसे वीडियो और फोटो भी वायरल हुए, जिनमें पुलिस लोगों को पीट रही या दोनों आपस में झगड़ रहे। लिहाजा कई राज्यों ने दूसरा तरीका अपनाया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अगले डेढ़ महीने तक लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताने की मुहिम छेड़ी है। चंडीगढ़ में भी ऐसा ही तरीका अपनाया जा रहा है। हरियाणा से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पुलिसवाला बस ड्राइवर को सीट बेल्ट बांधने की सलाह दे रहा है। पुलिसवाला ड्राइवर को गुलाब का फूल देता है। लेकिन ड्राइवर ने फूल नहीं लिया। हालांकि उसने सीट बेल्ट जरूर बांध लिया। चंडीगढ़ में पुलिसवाले लोगों को रोक-रोककर हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं।