टेस्ट में अच्छे नंबर नहीं ला पाई चौथी क्लास की बच्ची, तो स्कूल ने कर दिया मुंह काला

हिसार के एक प्राइवेट स्कूल में दो छात्राओं और तीन छात्रों को किया गया प्रताड़ित। टेस्ट में कम नंबर आने के बाद से स्कूल मैनेजमेंट काफी गुस्से में था। पुलिस तक पहुंचा मामला।

/ Updated: Dec 10 2019, 11:49 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हिसार, हरियाणा. यहां के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को शर्मनाक तरीके से सजा देने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। जब बच्चों ने इसकी शिकायत घर पर की, तब रविवार को एक बच्ची के परिजन थाने पहुंचे। वहीं मामले की जानकारी बाकी अभिभावकों को लगने पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। बताते हैं कि चौथी क्लास में पढ़ने 9 साल की एक बच्ची का मुंह काला करके घुमाया गया। कहा जा रहा है कि स्कूल मैनेजमेंट ने 2 छात्राओं और 3 छात्रों को सजा दी गई। लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के टेस्ट चल रहे हैं। प्रिंसिपल बच्चों को ज्यादा नंबर लाने का दवाब डाल रही थीं। चौकी इंचार्ज जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।