ड्राइवर ने सोचा सामने सीमेंट की बोरी पड़ी है और चढ़ा दी JCB,लेकिन शॉक्ड रह गया
हरियाणा के पानीपत में सीमेंट की बोरी के भ्रम ने एक ऐसी घटना करा दी, जिसे देखकर सबके दिल कांप उठे। मामला एक मासूम बच्चे की मौत से जुड़ा है।
पानीपत. मॉडल टाउन में एक निर्माणाधीन झील के पास रविवार सुबह एक ऐसा एक्सीडेंट हुआ, जिसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। एक मजदूर मां ने अपने मासूम बच्चे को सीमेंट की बोरी पर लेटाकर चुन्नी ओढ़ाने के बाद सुला दिया था। तभी वहां से एक JCB निकली। ड्राइवर को लगा कि सामने सीमेंट की बोरी पड़ी है। उसने बेफिक्र होकर उस पर JCB चढ़ा दी। लेकिन जब एक बच्चे की हल्की-सी चीख सुनाई पड़ी, तो उसके होश उड़ गए। घटना के वक्त ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी। JCB का पहिया बच्चे के सिर से गुजर गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा। लोगों ने JCB को आग लगाने की कोशिश भी की। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। बच्चे का परिवार 24 अगस्त को ही बल्लभगढ़ से यहां मजदूरी करने आया था।
यह परिवार मूलत: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है। गणेशी बाई ने बताया कि उसका पति कन्हैयालाल राजमिस्त्री है। दोनों यहां मजदूरी करने आए थे। गणेशी ने अपने डेढ़ साल के बेटे कमलापथ को समीप ही सीमेंट की बोरी पर लिटा दिया था। उसकी देखरेख के लिए 7 साल की बेटी चमेली को छोड़कर गणेशी कोई दवा लेने झोपड़ी के अंदर गई थी। तभी यह हादसा हो गया। आरोपी ड्राइवर श्रवण हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन गणेशी के देवर रवि और बाकी लोगों ने उसे पकड़ लिया।