Miss Universe पर कंप्लीट नॉलेजः कौन हैं Harnaaz Sandhu, क्या था ताज वाला सवाल-कितनी मिली प्राइज मनी

वीडियो डेस्क। मिस यूनिवर्स का ताज आखिरकार भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया। 70वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe) पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया। जिसमें 75 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। लेकिन जिनमें से हरनाज संधू ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मिस यूनिवर्स का ताज आखिरकार भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया। 70वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe) पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया। जिसमें 75 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। लेकिन जिनमें से हरनाज संधू ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। जिसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए इस ताज को हासिल कर लिया। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज संधू ने 75 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।हरनाज से FINAL ROUND में एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब ने सभी को खुश कर दिया। टॉप 3 राउंड के हिस्से के रूप में हरनाज से पूछा गया था, 'आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी?' 

Related Video