आखिर Mumbai Indians ही क्यों जीती IPL 13 का खिताब?...एक्सपर्ट ने बताईं ये वजहें
वीडियो डेस्क। IPL के 13वें सीजन के फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन Mumbai Indians ने दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने IPL में अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल 5वां खिताब जीता है। मुंबई ने छठवीं बार फाइनल खेला है। इसमें 2 में से पहली बार टारगेट चेज किया।
वीडियो डेस्क। IPL के 13वें सीजन के फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन Mumbai Indianx ने दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने IPL में अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल 5वां खिताब जीता है। मुंबई ने छठवीं बार फाइनल खेला है। इसमें 2 में से पहली बार टारगेट चेज किया। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग शुरू की। कप्तान रोहित शर्मा और डिकॉक ने दिल्ली की शुरुआती गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। दिल्ली के गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन और रबाडा काफी मंहगे साबित हुए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर डिकॉक को विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथो कैच करवाकर मुंबई को पहला झटका दिया है। शानदार बैटिंग कर रहे सूर्य कुमार यादव भी 20 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा 68 रन और केरोन पोलार्ड 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को जब जीत के लिए मात्र एक रन की दरकार थी उसी समय हार्दिक पांड्या भी एक आसान सा कैच थमाकर आउट हो गए। लेकिन अगली ही गेंद पर कुनाल पांड्या ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी। मुंबई ने 18.4 ओवर्स में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 157 रनों ला लक्ष्य हासिल कर लिया।