IPL 2020:मैच के दौरान तकलीफ में दिखे धोनी, 47 रन की पारी खेलने पर चेहरे पर दिखी थकान

वीडियो डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में दो हार के बाद हैदराबाद के खिलाफ टीम में कई बदलाव किए। हालांकि इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ और एक बार फिर से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे धोनी की तबीयत कुछ खराब दिखी। मैच के बाद धोनी ने अपनी तकलीफ के बारे में बात की और उसके पीछे के कारण को बताया। धोनी ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम की हार पर कहा कि मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। बता दें धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए काफी थके हुए और बल्लेबाजी में असहज दिखे। उन्होंने चार गेंदों का सामना करने के बाद ब्रेक लिया और फिर हेलमेट, पैड, बल्ला सब छोड़कर थोड़ा ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली और फिर पानी पीकर खेलने लगे।  मुकाबले में छठे ओवर में ही तीन विकेट गिरने के बाद धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त टीम को 84 गेंदों में 129 रन की दरकार थी। हालांकि धोनी 18 ओवर की समाप्ति के बाद 27 गेंदों में 24 रन ही बना पाए थे। टीम को तब 12 गेंदों में 44 रनों की जरुरत थी। इसके बाद धोनी ने जब तक हाथ खोले तब तब सीएसके मैच हार चुकी थी।
 

/ Updated: Oct 03 2020, 10:26 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में दो हार के बाद हैदराबाद के खिलाफ टीम में कई बदलाव किए। हालांकि इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ और एक बार फिर से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे धोनी की तबीयत कुछ खराब दिखी। मैच के बाद धोनी ने अपनी तकलीफ के बारे में बात की और उसके पीछे के कारण को बताया। धोनी ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम की हार पर कहा कि मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। बता दें धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए काफी थके हुए और बल्लेबाजी में असहज दिखे। उन्होंने चार गेंदों का सामना करने के बाद ब्रेक लिया और फिर हेलमेट, पैड, बल्ला सब छोड़कर थोड़ा ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली और फिर पानी पीकर खेलने लगे।  मुकाबले में छठे ओवर में ही तीन विकेट गिरने के बाद धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त टीम को 84 गेंदों में 129 रन की दरकार थी। हालांकि धोनी 18 ओवर की समाप्ति के बाद 27 गेंदों में 24 रन ही बना पाए थे। टीम को तब 12 गेंदों में 44 रनों की जरुरत थी। इसके बाद धोनी ने जब तक हाथ खोले तब तब सीएसके मैच हार चुकी थी।