जीजा के घर से जब गर्भवती होकर लौटी साली, तो दामाद पर टूट पड़ी पूरी ससुराल

यह मामला झारखंड के दुमका जिले का है। यहां एक जीजा की हरकतों ने पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया। पत्नी के गर्भवती होने पर जीजा ने मदद के लिए साली को बुलाया और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।,

Share this Video

दुमका, झारखंड. एक जीजा ने अपनी हरकतों से पूरे ससुरालपक्ष को शर्मसार कर दिया। अपनी गर्भवती पत्नी की मदद के बहाने उसने साली को अपने पास बुलाया। यहां उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ संबंध कायम कर लिए। यही नहीं, इसके बाद वो साली को भगाकर ले गया। हालांकि ससुरालवालों ने उसे पकड़ लिया। जब साली घर लौटी, तो वो गर्भवती थी। बिहार के बांका जिले के चांदन थाने के बिशनपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार की ससुराल झारखंड के दुमका जिले में हैं। प्रदीप पर आरोप है कि उसने अपनी साली को प्रेमजाल में फंसा लिया। दामाद की हरकतों से गुस्से में आकर ससुरालवालों ने उसे पकड़कर सरेआम पीटा। गांववालों ने भी उसकी खूब पिटाई की। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा।

Related Video