80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर बैठकर मोबाइल पर बात करते-करते कूद गई छात्रा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मंगलवार को 15 साल की एक छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर सुसाइड कर लिया। लड़की टंकी पर बैठकर किसी से बात कर रही थी। इसके बाद अचानक न जाने क्यों हुआ कि वो ऊपर से कूद गई।

/ Updated: Sep 24 2019, 04:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शिवपुरी. यहां के फिजिकल थाना एरिया में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर 15 साल की एक छात्रा ने छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। साक्षी तिवारी प्रियदर्शिनी नगर की रहने वाली थी। वो बेनेडिक्ट स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा पानी की टंकी पर बैठकर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जब लोगों ने उसे देखा, तो नीचे उतरने को कहा। जब वो नहीं उतरी, तब पुलिस को कॉल किया गया। हालांकि इससे पहले कि उसे नीचे उतारा जा सकता, वो ऊपर से कूद गई। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। छात्रा 80 फीट ऊंची टंकी पर क्यों चढ़ी थी, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि सूचना मिलने पर 6-7 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वो बात-बात करते टंकी के पीछे चली गई और कूद गई।