आम लदे ट्रक में छिपकर हैदराबाद से जा रहे थे आगरा, पलटने से 5 मजदूरों की मौत

 एमपी के नरसिंहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मजदूर आम लदे ट्रक में छिपकर हैदराबाद से आगरा जा रहे थे। ट्रक में 18 मजदूर सवार थे, 13 गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायल मजदूरों का इलाज नरसिंहपुर और जबलपुर के अस्पताल में चल रहा है।

Share this Video


वीडियो डेस्क। एमपी के नरसिंहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मजदूर आम लदे ट्रक में छिपकर हैदराबाद से आगरा जा रहे थे। ट्रक में 18 मजदूर सवार थे, 13 गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायल मजदूरों का इलाज नरसिंहपुर और जबलपुर के अस्पताल में चल रहा है।दरअसल, एमपी के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पाठा गांव के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में 18 मजदूर सवार थे, मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कि वह यूपी में कहां के रहने वाले हैं। नरसिंहपुर के सिविल सर्जन अनीत अग्रवाल ने कहा कि 2 मजदूरों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। 1 घायल मजदूर को 3 दिन से सर्दी बुखार है। उसका कोरोना टेस्ट किया गया है। घायल सभी मजदूरों के सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिनकी मौत हुई है, उनका भी सैंपल लिया जाएगा।

Related Video