मध्यप्रदेश की सियासत का बदल रहा है गणित...जीतू पटवारी ने सरकार पर अब ये लगाया आरोप
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने से बचाने के लिए मंत्री जीतू पटवारी बेंगलुरु गए हैं। वहां रिसॉर्ट में मध्य प्रदेश के 20 विधायक हैं। जीतू पटवारी उन्हें वापस लाने के लिए गए थे। लेकिन
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने से बचाने के लिए मंत्री जीतू पटवारी बेंगलुरु गए हैं। वहां रिसॉर्ट में मध्य प्रदेश के 20 विधायक हैं। जीतू पटवारी उन्हें वापस लाने के लिए गए थे। लेकिन खबर आ रही है कि वहां स्थानीय पुलिस और जीतू पटवारी के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती बस में डाल दिया। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक बेंगलुरु में रुके हैं। अगर कमलनाथ सरकार को गिरने से बचाना है तो बेंगलुरु में रुके विधायकों को वापस लाना पड़ेगा। दिग्विजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कांग्रेस के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक पुलिस के द्वारा बंधक बनाया हुआ है। हमारे मंत्रियों जीतू पटवारी और लाखन सिंह के साथ बदतमीजी की जा रही है। वहीं बस के अंदर का ये वीडियो सामने आया है जिसमें जीतू पटवारी का कहना है कि विधायक के पिता नारायण चौधरी को उनके बेटे मनोज चौधरी से नहीं मिलने दिया जा रहा।